एक दिन की थानाध्यक्ष”मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं ने संभाला वाराणसी के थाना चौक का कमान

वाराणसी में सोमवार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल देखने को मिली। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत तीन छात्राओं – जान्हवी मिश्रा, आस्था गुप्ता और संस्कृति गुप्ता – ने एक दिन के लिए थाना चौक का पदभार संभाला।

थाना पहुंचते ही छात्राओं का औपचारिक स्वागत किया गया और थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैल्यूट कर सम्मानित किया। तीनों छात्राओं ने थाना कार्यालय के विभिन्न डेस्कों का निरीक्षण किया और प्रार्थना पत्रों की जांच, जनसुनवाई, तकनीकी विश्लेषण और पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया को करीब से समझा।

थानाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार मिश्रा ने छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली और नेतृत्व के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में जिम्मेदारी और आत्मविश्वास की भावना बढ़ाना है।

यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव प्रयास माना जा रहा है। छात्राओं ने पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ पदभार संभालकर यह संदेश दिया कि आने वाली पीढ़ी नेतृत्व और जिम्मेदारी के लिए तैयार है।

About The Author

Share the News

You may have missed