चुनाव से जुड़ी व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने तहसील सदर स्थित नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा प्रबंध को परखा और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वेयरहाउस में सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दुरुस्त रहें। उन्होंने विशेष रूप से फायर एक्सटिंग्विशर, सीसीटीवी और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच की और रखरखाव पर जोर दिया।
निरीक्षण के बाद वेयरहाउस को पुनः सील किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन किया जाए और ईवीएम की सुरक्षा एवं रखरखाव पर निरंतर ध्यान दिया जाए।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अपना दल (एस), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश