कमिश्नरेट वाराणसी में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण को तेज़ करने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने थाना लालपुर पाण्डेयपुर के सर्किल कैंट में सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैंट और उन विवेचकों के साथ बैठक की जिनके पास 6 माह से अधिक समय से विवेचनाएं लंबित हैं।
बैठक में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और उनके शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। श्री सिंह ने कहा कि लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध समाधान से न केवल न्याय प्रक्रिया तेज़ होगी, बल्कि पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और जनता के प्रति भरोसा भी बढ़ेगा।
इस बैठक के दौरान केसों की स्थिति, जांच की गुणवत्ता, तकनीकी विश्लेषण और उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग पर चर्चा की गई। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी बैठकों को नियमित रूप से आयोजित कर विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
यह पहल वाराणसी पुलिस की “सक्षम और जवाबदेह पुलिसिंग” की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश