ड्रोन की अफ़वाह फैलाना पड़ा भारी – वाराणसी पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

थाना कपसेठी पुलिस ने नवरात्रि और दुर्गापूजा के बीच ड्रोन उड़ने की झूठी अफवाह फैलाकर स्थानीय लोगों में दहशत पैदा करने वाले युवक अभिनव सिंह को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वाराणसी के निर्देशन में, उपनिरीक्षक विनय कुमार प्रजापति और चौकी प्रभारी धवकलगंज पुलिस बल के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम अकोढ़ा में एक युवक ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला रहा है।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और युवक को पकड़कर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम अभिनव सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी ग्राम बैरहना अकोढ़ा बताया। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस झूठी अफवाह से ग्रामीणों में भय और भ्रम का माहौल बन गया था। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और उसे फैलाने से बचें। यदि कहीं भी ड्रोन या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल नज़दीकी थाने या डायल 112 पर सूचना दें।

पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही त्योहारों के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है।

About The Author

Share the News