वाराणसी में कचहरी चौराहा से पुलिस लाइन चौराहे तक मार्ग का 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य जारी है। इस कार्य के तहत स्व. पद्मश्री मो. शाहिद के मकान का मार्ग संरेखण से प्रभावित हिस्सा ध्वस्त किया गया। अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने पहले ही इस कार्य के लिए सहमति दे दी थी।
पता चला कि मकान के 9 वारिसों में से 5 वारिसों ने लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने हिस्से का मुआवजा प्राप्त कर इस हिस्से को हटाने के लिए अपनी सहमति दे दी थी। परिवार के अन्य सदस्य, स्व. मो. शाहिद की पत्नी एवं बच्चे, खजुरी स्थित अपने भवन में निवासित हैं और उन्होंने भी प्रभावित हिस्से के ध्वस्तीकरण के लिए अनुरोध किया।
इसके अलावा, सितंबर 2023 में सभी वारिसों ने शपथ पत्र देकर यह पुष्टि की थी कि लोक निर्माण विभाग से मुआवजा प्राप्त करने के बाद स्वयं प्रभावित हिस्से को हटाने के लिए सहमत हैं, ताकि कचहरी से आशापुर चौराहा तक मार्ग का चौड़ीकरण सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य