वाराणसी में कचहरी चौराहा से पुलिस लाइन चौराहे तक मार्ग का 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य जारी है। इस कार्य के तहत स्व. पद्मश्री मो. शाहिद के मकान का मार्ग संरेखण से प्रभावित हिस्सा ध्वस्त किया गया। अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने पहले ही इस कार्य के लिए सहमति दे दी थी।
पता चला कि मकान के 9 वारिसों में से 5 वारिसों ने लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने हिस्से का मुआवजा प्राप्त कर इस हिस्से को हटाने के लिए अपनी सहमति दे दी थी। परिवार के अन्य सदस्य, स्व. मो. शाहिद की पत्नी एवं बच्चे, खजुरी स्थित अपने भवन में निवासित हैं और उन्होंने भी प्रभावित हिस्से के ध्वस्तीकरण के लिए अनुरोध किया।
इसके अलावा, सितंबर 2023 में सभी वारिसों ने शपथ पत्र देकर यह पुष्टि की थी कि लोक निर्माण विभाग से मुआवजा प्राप्त करने के बाद स्वयं प्रभावित हिस्से को हटाने के लिए सहमत हैं, ताकि कचहरी से आशापुर चौराहा तक मार्ग का चौड़ीकरण सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश