वाराणसी में भरत मिलाप कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी में नाटी इमली, चेतगंज स्थित विश्वप्रसिद्ध भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना ने अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डा. ईशान सोनी व संबंधित थाना प्रभारियों के साथ भरत मिलाप मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग, बैरियर, यातायात डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, अव्यवस्थित बिजली के तारों को सुव्यवस्थित कराने, ड्रोन से सर्वे कर भीड़ नियंत्रण, रूफटॉप ड्यूटी, सीसीटीवी मॉनिटरिंग व महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती जैसे प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सहायता, खोया-पाया केंद्र और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की उपलब्धता पर जोर दिया गया। भीड़ प्रबंधन के लिए एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्वयंसेवक दल की मदद लेने के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें, यातायात व्यवस्था का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। आयोजन समिति को तीन स्थानों पर एलईडी और पीए सिस्टम लगाने का भी अनुरोध किया गया है ताकि श्रद्धालुओं तक जरूरी सूचनाएं पहुंचाई जा सकें।

“भरत मिलाप वाराणसी की धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

About The Author

Share the News