गड़खरा में होम्योपैथिक कॉलेज के शिलान्यास के अवसर पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु का पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया

पिंडरा,गड़खरा जाते समय आधा दर्जन स्थानों पर रुके, जहाँ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया। उनके साथ विधायक सुशील कुमार सिंह और डॉ. अवधेश कुमार सिंह भी रहे मौजूद

भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ जेपी दुबे दुबे का पलहीपट्टी चौराहे पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने राज्यमंत्री का स्वागत किया

गरथमा में अनिल चौबे और अवधेश सिंह गोलू ने स्वागत किया, जबकि महगांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने उनका अभिनंदन किया।

मरुई में रामप्रवेश मिश्रा झगडू ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। सिंधोरा में व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय मोदनवाल, सुभाष गुप्ता, संत सिंह और गुलाम मोहम्मद ने भी उनका अभिनंदन किया।

गड़खरा में रामप्रवेश पांडे, बसंत उपाध्याय और मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. जेपी दूबे सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।

About The Author

Share the News