मिशन शक्ति फेस 05 के अंतर्गत मिशन सुरक्षा केंद्र टीम दीप्ति शर्मा संध्या पांडेय विक्रम सिंह S H O ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी थाना सिंधोरा द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल/समिति ग्राम गड़खड़ा , जय मां महाकाली दुर्गा पंडाल/समितिअमौत, श्री दुर्गा प्रीतम संकट मोचन मंदिर सिंधोरा, आदि स्थानो में जाकर महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान निधि कोष योजना, उज्ज्वला योजना , निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना इत्यादि तथा हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090,112,181,1098,1930,108,101के बारे में जानकारी दी गई ।
महिलाओं को सुरक्षा, परामर्श और कानूनी मदद देने के लिए सभी थानों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवीन स्थापित “मिशन शक्ति केंद्र” से भी महिलाओं को अवगत कराया गया। जहां शिकायत दर्ज करने से लेकर काउंसलिंग, कानूनी मार्गदर्शन की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराई जायेगी।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश