स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा क्षय रोगियों की देखभाल के लिए चलाए जा रहे “निक्षय मित्र” अभियान को वाराणसी में नई गति मिली है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उत्तर प्रदेश शाखा ने जनपद वाराणसी के 100 क्षय रोगियों को गोद लिया है।
शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इन गोद लिए गए मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। यह पोटलियां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई थीं जिनमें भुना चना, गुड़, चने की दाल, मूंगफली, न्यूट्रेला लाई इत्यादि शामिल हैं, जो क्षय रोगियों के लिए अतिरिक्त पोषण का स्रोत होंगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि “यदि टीबी मुक्त भारत का सपना साकार करना है तो इसे जन आंदोलन बनाना होगा। जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध वर्गों और जनपद वासियों से मेरी अपील है कि वे निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करें।”
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि टीबी का इलाज पूरी तरह संभव है, यदि समय पर उपचार लिया जाए और पोषण का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि गोद लिए गए मरीजों को उपचार समाप्ति तक नियमित पोषण पोटली और मानसिक संबल प्रदान किया जाएगा।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि अक्सर मरीज ठीक होते ही दवाइयां छोड़ देते हैं, जिससे उपचार अधूरा रह जाता है। निक्षय मित्र बनने से इन मरीजों को समय पर दवाइयां लेने के लिए प्रेरित किया जा सकता है और उनकी छोटी-मोटी समस्याओं का समय पर समाधान कराया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय राय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, चंदौली की टीम और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश