बदमाशों का मन बढ़ाने का आरोप~~
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव में हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह मोनू पर फायरिंग और पहले की घटना को छिपाने में चंदापुर चौकी इंचार्ज अंकुर कुशवाहा को डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने शनिवार को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी बिठा दी। जन्माष्टमी के दौरान फायरिंग हुई थी और गौरव के पिता की तहरीर को चौकी इंचार्ज ने कूड़ेदान में फेंक दिया था।
आरोपियों का मन इससे और बढ़ता गया। गोली से घायल बभनपुरा निवासी गौरव सिंह और हमलावर अंकित सिंह, नीरज समेत अन्य का गिरोह है, जो लोगों को डराते और धमकाते हैं।
गिरोह के लोगों से गौरव सिंह की ठन गई और जन्माष्टमी पर गौरव सिंह के गाली गलौज करने पर अंकित सिंह समेत अन्य ने फायरिंग की थी। उस समय गोली गौरव के पास से गुजर गई थी। गौरव ने आरोपियों को सबक सिखाने की ठानी। तब तक आरोपियों ने गौरव पर हमला कर दिया। पहले दोनों साथ-साथ रहते थे।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसओजी, थाने की पुलिस, सर्विलांस समेत तीन टीमें दबिश दे रही हैं। चंदापुर चौकी इंचार्ज अनुभव कुशवाहा को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। गौरव और अंकित की किसी बात को लेकर दूरियां बढ़ी और अंकित ने गौरव पर फायरिंग की। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान