श्रीजी और श्री कृष्ण के बाल स्वरूपों द्वारा मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति

वाराणसी
शिव काली का दरबार भगवान श्रीजी और श्री कृष्णा स्वरूपों से गूंजायमान हो उठा उद्भव फाऊंडेशन वाराणसी के तत्वाधान में शिवकाली मंदिर, बरेका के प्रांगण में शादी घर श्री राधा – कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजन किया गया प्रतिभागी बाल स्वरूप छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण का रूप धर मंच पर थिरकने लगे तो मां का दरबार तालियों से गूंज उठा
प्रतियोगिता में 360 बच्चों ने भाग लिया ,छः वर्गों में आयोजित लल्ला वर्ग में 3 वर्ष तक, कान्हा वर्ष में 6 वर्ष तक, कृष्णा वर्ग में 12 वर्ष तक, रम्या वर्ग में 8 वर्ष तक, किशोरी वर्ग में 16 वर्ष तक और समूह वर्ग में 18 वर्ष तक शामिल प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति की ।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र के प्रबंधक प्रिंस जायसवाल, डॉ सुधीर सिंह, डॉ लक्षिता वार्ष्णेय, रिद्धि आर्य, अशोक वार्ष्णेय, समाजसेवी प्रिंस डायमंड होटल की प्रबंधिका पूजा जायसवाल, संस्था की अध्यक्ष अनुभा वार्ष्णेय ने भगवान श्री कृष्ण के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया
संस्था की महामंत्री पल्लवी वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों को स्वागत संबोधन कर स्वागत किया कार्यक्रम का संयोजन आरती टंडन, रेखा वर्मा, कल्पना गुप्ता, राकेश वर्मा, श्याम कुमार झा संजय श्रीवास्तव राजीव टंडन सनी केसरी ने किया
अंजना श्रीवास्तव, श्री दिनेश श्रीवास्तव, गोविंद वर्मा, भीमसेन सरल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

About The Author

Share the News