वाराणसी पुलिस के लिए गर्व का क्षण रहा, जब वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी क्राइम/एडीसीपी काशी आईपीएस अधिकारी सरवणन टी को उनकी उत्कृष्ट पुलिसिंग, विवेचना-कौशल और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रतिष्ठित शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ, जहां डीजीपी राजीव कृष्णा ने सरवणन टी को यह पुरस्कार भेंट किया।
सरवणन टी ने वाराणसी में अपनी सेवा अवधि के दौरान न सिर्फ साहस और दृढ़ता का परिचय दिया, बल्कि कई बड़े और जटिल मामलों का सफल अनावरण भी किया। उनके नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ में उल्लेखनीय सफलता मिली।
प्रमुख उपलब्धियाँ:
भेलूपुर हत्याकांड का खुलासा
भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की निर्मम हत्या की गुत्थी को सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
संकट मोचन महंत आवास चोरी का पर्दाफाश
केवल 24 घंटे के भीतर इस चोरी कांड का खुलासा कर 6 अपराधियों की गिरफ्तारी और 100% बरामदगी सुनिश्चित की गई।
तेलुगू विभागाध्यक्ष पर हमला प्रकरण
हमले के इस सनसनीखेज मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में मास्टरमाइंड (पूर्व विभागाध्यक्ष) व आंध्र प्रदेश निवासी छात्र की संलिप्तता का खुलासा हुआ।
फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़
वाराणसी में संचालित 2 फर्जी इन्वेस्टमेंट साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया।
सरवणन टी के मार्गदर्शन में 26 पुलिस मुठभेड़ों के दौरान गौकशी, संपत्ति अपराध और हत्या जैसे जघन्य मामलों में संलिप्त 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
उनके नेतृत्व और विवेचना-कौशल ने वाराणसी में अपराध नियंत्रण और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम