चन्दौली पुलिस की बड़ी सफलता : जिम संचालक हत्याकांड के दो फरार शूटर गिरफ्तार, 50-50 हजार के इनामिया थे घोषित

थाना मुगलसराय पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जिम संचालक अरविन्द यादव हत्याकांड में वांछित 50-50 हजार रुपए के इनाम घोषित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए। अब तक इस हत्याकांड में कुल 11 अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में रविवार देर रात चकिया तिराहे पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान –

  • रोशन यादव पुत्र रामनारायण यादव निवासी नसीरपुर, मोहम्मदाबाद, गाजीपुर (22 वर्ष)
  • रोहित यादव पुत्र भैयालाल यादव निवासी C-27/7 जगतगंज, चेतगंज, वाराणसी (26 वर्ष)

दोनों के पास से कुल 07 पिस्टल 32 बोर, 07 जिंदा कारतूस, 03 देशी तमंचा 315 बोर और 03 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि इन्हीं पिस्टलों से जुलाई महीने में जिम संचालक अरविन्द यादव की हत्या की गई थी।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अरविन्द यादव की गोली मारकर हत्या की थी। आरोपी रोहित यादव ने बताया कि उसकी दोस्ती रोशन यादव से काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई थी और जेल में बंद रहने के दौरान उसकी मुलाकात ब्रजेश यादव उर्फ बाबा यादव से हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद ये लोग असलहा तस्करी और अपराध की घटनाओं में सक्रिय हो गए।

पृष्ठभूमि
21 जुलाई 2025 को ग्राम धरना (थाना मुगलसराय) में जिम संचालक एवं प्रॉपर्टी डीलर अरविन्द यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले से ही 9 आरोपी पकड़े जा चुके थे। अब दो और की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह
  • स्वाट/सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा
  • अन्य पुलिसकर्मी व हेड कांस्टेबल

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ChandauliPolice #CrimeNews #UPPoliceAction #BreakingNews #Chandauli #VnsNews #LawAndOrder #UPCrime @chandaulipolice #newsupdate #viralnews #news #UpdateNews

About The Author

Share the News

You may have missed