वाराणसी, कैण्ट थाना पुलिस ने नाबालिग को अपहरण करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रविवार देर रात टकटकपुर अर्दली बाजार क्षेत्र से की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान अकिंत पुत्र राम उद्दर निवासी ग्राम बिसिया चैन, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। उस पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 433/25 धारा 87, 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उसने 1 अगस्त को एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी करने के इरादे से भगा ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
कैण्ट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल राजन कुमार यादव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य