वाराणसी, कैण्ट थाना पुलिस ने नाबालिग को अपहरण करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रविवार देर रात टकटकपुर अर्दली बाजार क्षेत्र से की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान अकिंत पुत्र राम उद्दर निवासी ग्राम बिसिया चैन, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। उस पर थाना कैण्ट में मु0अ0सं0 433/25 धारा 87, 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उसने 1 अगस्त को एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी करने के इरादे से भगा ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
कैण्ट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल राजन कुमार यादव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम