स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
वाराणसी। बाबतपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ए-1 हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल बिना आवश्यक पंजीकरण और मान्यता के खुलेआम चल रहा है। हैरत की बात यह है कि इस पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह वाकिफ़ होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में न तो प्रशिक्षित डॉक्टरों की सही तैनाती है और न ही गंभीर मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं। इसके बावजूद बड़े-बड़े दावों के साथ इलाज का खेल चल रहा है। मरीजों की जान से इस तरह का खिलवाड़ कहीं न कहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
कार्रवाई क्यों नहीं?
स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी ने पूरे प्रकरण को और भी संदिग्ध बना दिया है। आम लोगों का आरोप है कि विभाग के कुछ अधिकारी अवैध अस्पतालों से मिलीभगत कर मामले को दबाए बैठे हैं। यही कारण है कि नियम-कायदों को ताक पर रखकर ऐसे अस्पताल बगैर रोक-टोक के फल-फूल रहे हैं।
स्थानीयों की नाराज़गी
सूत्रों के मुताबिक इलाके के निवासियों का कहना है कि बाबतपुर समेत वाराणसी के आसपास कई अवैध नर्सिंग होम और अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इन अस्पतालों में न तो आईसीयू की समुचित व्यवस्था है और न ही आपात स्थिति से निपटने का कोई मानक ढांचा। लेकिन कार्रवाई न होने से ऐसे अस्पताल बेखौफ काम कर रहे हैं।
अब उठ रहे हैं सवाल
आखिर स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों पर मेहरबान क्यों है?
क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है?
या फिर यह सब मिलीभगत का नतीजा है?
स्थानीय लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्काल संज्ञान लेते हुए ऐसे अवैध अस्पतालों को बंद कराए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़ सके।
More Stories
वाराणसी में पहली बार मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, सर्किट हाउस में आम जनता से हो रही सीधी मुलाक़ात
गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश