वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सुचारू यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण मुक्त शहर अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोलघर चौराहे से अर्दली बाज़ार जाने वाले मार्ग पर राजश्री मिष्ठान भंडार के सामने सड़क पर अवैध रूप से खड़े दो वाहनों को क्रेन से उठवाकर ट्रैफिक लाइन भिजवाया और विधिक कार्रवाई की।
इस दौरान एक वाहन चालक ने कार्रवाई रोकने के लिए टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की और बचाव के लिए एक वरिष्ठ अफसर का नाम तक ले लिया। हालांकि पुलिसकर्मी उसकी बातों में नहीं आए और नियमानुसार कार्रवाई पूरी की।प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
More Stories
गंगा महोत्सव व देव-दीपावली 2025 की तैयारियाँ शुरू, मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं: यूपी में 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 3 करोड़ की चांदी जब्त, दो युवक गिरफ्तार, IT विभाग कर रहा पूछताछ