लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र से लापता बालक दो दिन बाद सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व लापता हुए 9 वर्षीय आयुष को पुलिस ने बुधवार को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के सुरक्षित मिलने पर परिवार ने वाराणसी पुलिस की तत्परता की सराहना की।

जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद नगर कॉलोनी निवासी संजय कुमार का पुत्र आयुष 25 अगस्त से घर से लापता था। संजय कुमार ने इसकी सूचना थाना लालपुर पांडेयपुर को दी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक प्रवीण सचान (चौकी प्रभारी पांडेयपुर) को कार्रवाई के लिए लगाया।

उपनिरीक्षक प्रवीण सचान मय हमराह उपनिरीक्षक करुणा शील, उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा, कांस्टेबल अमरेश यादव और हेड कांस्टेबल चंद्रेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच शुरू की। कैमरों की फुटेज ट्रेस करते हुए टीम ने बालक को दशाश्वमेध घाट क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ में आयुष ने बताया कि वह घर का रास्ता भूल गया था और इसी कारण दो दिन तक भटकता रहा। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बच्चे की सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उनकी त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

About The Author

Share the News