वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी: 3 करोड़ की चांदी जब्त, दो युवक गिरफ्तार, IT विभाग कर रहा पूछताछ

वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 278.59 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹3 करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो चांदी को बिना दस्तावेजों के रोडवेज बस से लखनऊ ले जाने की फिराक में थे।

एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर गोलगड्डा स्थित रोडवेज बस स्टेशन से छापेमारी की गई। यहां बस संख्या UP78HT3926 में दो युवक 12 बोरियों के साथ पकड़े गए। जब उनसे पूछताछ हुई तो वे कोई संतोषजनक जवाब और दस्तावेज नहीं दिखा सके।

थाने पर जब बोरियों की तलाशी ली गई तो उनमें चांदी की सिल्लियां मिलीं। पकड़े गए युवकों की पहचान सौरभ तिवारी निवासी टेकापुरा थाना सकलडीहा (चंदौली) और राजा सेठ निवासी माधोपुर थाना सिगरा (वाराणसी) के रूप में हुई है। दोनों ने खुद को कूरियर बॉय बताया और यह भी स्वीकार किया कि वे पहले भी इस तरह का माल ले जा चुके हैं।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है। विभाग के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News