गाजीपुर जिले के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल के अंदर सोमवार सुबह हुई दर्दनाक घटना ने स्कूल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीसरे पीरियड के दौरान वॉशरूम के पास दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि 9वीं क्लास के एक छात्र ने बैग में रखा चाकू निकालकर 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा (14) पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सीने में चोट लगने से आदित्य लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे हॉस्पिटल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस झगड़े में तीन अन्य छात्र भी घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। परिजनों के बीच मातम छा गया और मृतक की मां बेटे का शव देखकर बेसुध हो गई। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद किसी छात्रा को लेकर शुरू हुआ था, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है और आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
यह वारदात न केवल गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। कैसे एक छात्र चाकू जैसी खतरनाक वस्तु स्कूल में लेकर आया और इस तरह की घटना अंजाम दे सका, अब यही जांच का सबसे अहम बिंदु है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम