पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी गांव के गुलजारगंज स्थित मुसहर बस्ती में सुबह 9:00 एक बालक आकाश मुसहर उम्र 17 साल खम्बें के पास से गुजर रहा था कि उसका हाथ खंभे से लिपटा अर्थिग के तार पर पड़ गया और वह उसमें चिपक गया लोगों ने दौड़कर उसे किसी तरह तार से अलग किया। घायल अवस्था में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर मंगारी ले गए जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे वहीं एक फार्मासिस्ट उसे मलहम लगाकर दवा देकर यह कहकर छोड़ दिया कि आज छुट्टी का दिन है कोई डॉक्टर नहीं है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम मोहन बाबू तत्काल पहुंचकर बालक को दोबारा अस्पताल ले गए और डिप्टी सीएमओ से वार्ता करने के बाद उसका इलाज संभव हो पाया वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर के चिकित्सा प्रभारी डाo हाशमी ने बताया कि एक महिला डॉक्टर आज ड्यूटी पृथ्वी त्यौहार के चलते थोड़ी देर से पहुंची है वही ग्रामीणों की शिकायत पर खम्बें में लगा अर्थिग के तार को काट दिया । अर्थिंग के तार करते ही बगल के मेडिकल स्टोर के पूरे दुकान में करंट आ गया तब दुकानदार भाग कर सड़क पर आ गया लोगों के शिकायत पर पुनः लाइनमैन आकर उस फाल्ट को खोज कर दुकान को करंट मुक्त कराया इस संदर्भ में जब नेवादा फीटर के जेई से मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की गई तो जेई साहब का मोबाइल ही नहीं उठा।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी
गाजीपुर में रिश्तों की त्रासदी: चचेरे भाई ने बहन की हत्या कर खुद को भी किया घायल