सोशल मीडिया पर वायरल फायरिंग की घटना की जांच करेगी पुलिस

पिंडरा।
सोशल मीडिया में एक युवक द्वारा असलहे से हवाई फायरिंग के साथ लहराने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के दबेथुवा निवासी युवक द्वारा एक शादी में अवैध असलहे को हवा में लहराते फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर गत तीन दिनों से वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत किसी ने फूलपुर पुलिस से की। पुलिस ने आरोपित युवक को बुलाकर पूछताछ की। जिसपर युवक द्वारा बताया कि यह वीडियो 6माह पुराना आजमगढ़ का है और एक शादी में गया था वही पर एक मित्र की लाइसेंसी असलहे से हवाई फायरिंग किया था।
इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे असलहे सत्यता की जांच की जा रही है। यदि असलहा अवैध मिला तो कार्रवाई होगी।

About The Author

Share the News