पिंडरा।
भाई बहन के अटूट विश्वास और रिश्तों को प्रगाड़ करने का त्योहार रक्षाबंधन पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।
रक्षाबंधन पर्व के चलते घरों से लेकर बाजारों तक चहल पहल दिखी। घरों में बहनों ने भाई को रक्षा का प्रतीक रेशम का धागे को कलाई में बांधी और आरती उतारी। भाइयों ने बहनों को उपहार दिया। इस दौरान पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, गरथमा, मंगारी, बाबतपुर, कुआर, नेवाद, ओदार,कठिराव समेत अनेक बाजार जाम की चपेट में रहा। फूलपुर तिराहे और सिंधोरा चौराहा घण्टे भर जाम की चपेट में रहा।
मिठाई और रक्षाबंधन के दुकानों पर भीड़ तो लगी रही उसके साथ पेट्रोल पंपों पर भी वाहनों की भीड़ पेट्रोल लेने की रही।
More Stories
वाराणसी के बाबतपुर में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध ए-1 हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी