पिंडरा।
गजोखर स्थित 220 केवी विद्युत उपकेंद्र से निकली मेन बस के सेक्शन प्रथम पर अनुरक्षण कार्य होने के कारण 3 अगस्त को एक घण्टे के लिए आधा दर्जन उपकेंद्रों की विद्युतापूर्ति ठप रहेगी।
उक्त जानकारी देते हुए एसडीओ गजोखर महेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेन बस के सेक्शन प्रथम पर हॉट स्पॉट को सही करने एवं अनुरक्षण कार्यहेतु रविवार को शट डाउन रहेगा। इस दौरान रविवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक 33 केवी उपकेंद्र पिंडरा, पिंडरा तहसील, एग्रो पार्क इंडस्ट्रीयल एरिया, बाबतपुर एयरपोर्ट, गजोखर, नियारडीह,पारले एग्रो के अलावा अनेई विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप रहेगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य