जौनपुर: उतारागांव में खेत में काम करते वक्त हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आए मां-बेटे की दर्दनाक मौत के मामले में बिजली विभाग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन के निर्देश पर अवर अभियंता और फीडर मैनेजर को सस्पेंड, जबकि लाइनमैन और एसएसओ को बर्खास्त करने की संस्तुति दी गई है। वहीं एसडीओ पर भी दंडात्मक कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं। इस सख्त कार्रवाई से पूरे विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है।
घटना का विवरण:
जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतारागांव गांव में शनिवार को राम अजोर वनवासी की पत्नी बासमती देवी (60) और बेटा लोधी वनवासी (35) खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी खेत से 100 मीटर दूर से गुज़र रहे हाइटेंशन तार के टूटकर लोहे की तार पर गिरने से खेत में करंट दौड़ गया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों का आक्रोश और मुआवज़े की मांग:
घटना के बाद ग्रामीणों ने शव पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए। चार घंटे के बाद पहुंचे एसडीएम सदर संतवीर सिंह और सीओ सिटी देवेश कुमार ने समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
एक्शन की पूरी लिस्ट:
- अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार – निलंबित
- फीडर मैनेजर उमाकांत यादव – निलंबित
- एसएसओ अखिलेश यादव – बर्खास्तगी की संस्तुति
- लाइनमैन जयप्रकाश – बर्खास्तगी की संस्तुति
- एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह – दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति
विद्युत विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम