क्षेत्र प्रसिद्ध मीराशाह का मेला गुरुवार  को पुलिस व कमेटी की तैयारी पूर्ण

पिंडरा।
क्षेत्र प्रसिद्ध मीराशाह बाबा के मजार पर लगने वाला वृहद मेला इस बार 31 अगस्त गुरुवार को लगेगा। जिसकी तैयारी मजार कमेटी द्वारा तेजी से हो रही है।
वाराणसी- जौनपुर मार्ग पर स्थित मीराशाह बाबा के मजार पर लगने वाले मेला हिन्दू पंचाग के अनुसार लगता है। सदियों से नागपंचमी के बाद पड़ने वाले गुरुवार तिथि को लगता है। इस बार नागपंचमी 29 जुलाई मंगलवार को रहा तो मेला 31 को लगेगा। हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में स्थापित उक्त मेला क्षेत्र के सफाई सफाई के साथ परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।   मजार के खादिम आसिफ खां ने बताया कि मेला की तैयारी पूरी कर लेने के साथ प्रशासन की अनुमति भी ले ली गई है।
पहले यह मेला 5 किमी के दायरे में लगता था अब जगह की कमी के चलते 2 किमी के दायरे में हो गया है। जिसमे हजारों बाबा के मुरीद चादर चढ़ाने व मत्था टेकने आते है। यही नही मंगलवार से ही बहराइच व गोंडा से लकड़ी के सामान बेचने वाले व झूले लगाने वालों के आने का क्रम शुरू हो गया।
वही इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एक दर्जन दरोगा के साथ महिला व पुरूष कॉन्स्टेबल के अलावा यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।

About The Author

Share the News