पिंडरा।
बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीइआरटी पर आधारित 5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरसी मंगारी पर हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षको को नवीन पाठ्यक्रम से परिचित कराते हुए एनसीइआरटी के पुस्तको के पुस्तको से कक्षाकक्ष में शिक्षण कराने के बाबत जानकारी दी गई। शासन के निर्देश पर सभी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चो को 2025 तक निपुण बनाने के क्रम में आयोजित प्रशिक्षण में हिंदी, अंग्रेजी, गणित का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
5 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों के पेशेवर विकास करने व बच्चा के सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक बैच में 100 शिक्षको और शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण कराया जाएगा। कुल ब्लॉक के 842 शिक्षक व शिक्षामित्र क्रमवार प्रशिक्षण लेंगे। वही प्रशिक्षण देने वालो में वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, अखिलेश यादव व पन्नालाल के साथ रविन्द्र प्रताप सिंह सन्दर्भदाता के रूप में उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य