पिंडरा।
धरोहर संरक्षण सेवा संगठन के आयाम केसरिया भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा
पिंडरा तहसील में महंगी शिक्षा तथा ‘एक देश, एक बोर्ड, एक फीस, एक पाठ्यक्रम’ के लिए शत ( 108 ) बार श्री हनुमान चालीसा पाठ व सभा किया गया। धरोहर संरक्षण सेवा संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णानंद पाण्डेय के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । उन्होंने कहाकि महंगी शिक्षा के कारण समाज में पारिवारिक विघटन, जनसंख्या असन्तुलन, पलायन आदि गम्भीर समस्याएं बढ़ रही हैं। कार्यक्रम का संयोजन करने वाले केसरिया भारत के प्रदेश अध्यक्ष गौरीश सिंह ने शिक्षा में असमानता के कारण हो रहे अभिवावकों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ पर चर्चा की। संगठन के प्रदेश संयोजक गौरव मिश्र ने कहाकि आज की शिक्षा व्यवस्था में पढ़कर बच्चे संस्कारों से दूर हो रहे हैं और इसका दुष्परिणाम यह है कि आज भारत में वृद्धाश्रम की संख्या बढ़ती जा रही है। केसरिया भारत के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्र ने कहाकि जब तक पूरे देश में एक बोर्ड, एक फीस व एक पाठ्यक्रम की व्यवस्था लागू नहीं हो जाती तब तक ये अभियान चलता रहेगा।
इस अभियान के लिए लोगों ने पूरे तहसील में बड़ी संख्या में जुटकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान आनंद मिश्र, भानू प्रताप पाण्डेय, चंद्रदेव पटेल, प्रियम्बदा मिश्रा, शैलेंद्र पाण्डेय व निराला मिश्र ने अपने विचारों को रखकर अभियान को समर्थन दिया।
इसके पूर्व तहसील परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य