फायरिंग की घटना से गांव में दहशत
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में एक साथी के साथ शराब पीने के दौरान पिता को बुलाने आयी पुत्री पर व्यंगात्मक टिप्पणी करना शराबी राजेन्द्र को उस समय महंगा पड़ गया जब लड़की घर जाकर परिजनों से शिकायत की। उसके बाद पहुंचे परिजनों ने आरोपित के दुकान पर चढ़कर दहशत फैलाने के लिए 6 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सायँ साढ़े 8 बजे की है।
बताते हैं कि बरवां गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी व राजेन्द्र पटेल दोनो साथ में ठीके पर शराब पी और शराब पीने के बाद गांव के लालचंद पटेल के दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान सुरेंद्र तिवारी की पुत्री उसे बुलाने दुकान पर पहुची। जिसपर राजेन्द्र ने कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर दी जिसपर वह रोते हुए घर जाकर परिजनों को बताया और उसके बाद परिजन जाकर राजेन्द्र को पीट दिए। राजेन्द्र की पिटाई के बाद उसके परिजन लाठी डंडे से लैस होकर सुरेंद्र के घर चढ़ गए और गाली गलौज देते हुए धमकी दे कर चले आये। जिसपर उसके पुत्रो को इसकी जब जानकारी हुई तो सुरेंद्र का पुत्र दीपक व चचेरा भाई सोनू तिवारी व विनीत सिंह समेत अपने एक अन्य साथियों के साथ चार पहिया वाहन से राजेन्द्र पटेल के अंडे की दुकान पर पहुंचे और राजेंद्र पटेल के ऊपर लक्ष्य कर फायर किया लेकिन वह छिप गया लेकिन पुत्री तनु फायरिंग देख बेहोश हो गई। वही गाली गलौज देते हुए 6 राउंड हवाई फायरिंग मनबढ़ों द्वारा करने से आसपास के जिससे लोग दहशत में आ गए और घरों में दुबक गए। यहाँ तक कि घटना की जानकारी दहशत के कारण पुलिस तक को नही दिए। किसी तरह रात्रि 10 बजे पुलिस को सूचना हुई तो एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार व थाना प्रभारी सिंधोरा के साथ अन्य थाने की पुलिस गांव पहुंच गई और हवाई फायरिंग के घटना की जांच पड़ताल शुरू की।
इस बाबत थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजेन्द्र पटेल की तहरीर पर सुरेंद्र तिवारी के एक पुत्र दीपक व भतीजा सोनू तिवारी तथा विनीत सिंह निवासी अज्ञात तथा एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2) 115 (2) 351 (2) तथा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य