गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में 100 से अधिक युवा हुए शामिल, पूर्व बार उपाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने किया सम्मानित

वाराणसी के पिंडरा स्थित महगांव गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पूर्व बार उपाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी के लिए साधुवाद दिया।

इस अवसर पर करीब 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संघ के सिद्धांतों और मूल्यों पर चर्चा की गई। गुरु दक्षिणा परंपरा के महत्व को भी रेखांकित किया गया।

महगांव में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय युवाओं को संघ से जुड़ने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About The Author

Share the News