बारिश से उमस से मिली राहत, लेकिन जलजमाव से हुई परेशानी

पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर से रुक रुक कर हो रही बारिश से एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली वही दूसरी तरफ किसानों के धान की फसल को संजीवनी मिली।
शनिवार को दोपहर 12 बजे से पूरे दिन रुक रुक शाम तक होती रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सूख रही धान की फसल को भी संजीवनी मिली। लेकिन जगह जगह जलजमाव से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के कोर्रा चौराहे पर एक से दो फीट तक लगे गंदे पानी से होकर लोगों को जाना पड़ता है। शनिवार को तो स्थिति और खराब हो गई जब आने जाने वालों के कपड़े तक खराब हो गए। ग्राम प्रधान शराफत अली ने पीडब्ल्यूडी विभाग से उक्त सड़क को ठीक करने की मांग की। जिससे आधा दर्जन गांवों के लोगो को आने जाने राहत मिल सके।

About The Author

Share the News