तुमसे विवाह करके मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई

                   वाराणसी। शिवपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गर्भवती मोबाइल पर यह चीखते हुए चलती मालगाड़ी के सामने सामने छलांग लगा दी कि तुमसे विवाह करके मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई।जब तक लोग विवाहिता के आत्मघाती इरादे को भांप पाते सब कुछ खत्म हो चुका था।

जीआरपी विवाहिता के मोबाइल के जरिए उसके स्वजन को सूचना दी, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके वाले पहुंचे तो घटना की सच्चाई जान फफक पड़े।
आजमगढ़ के गंभीरपुर निवासी मंजू यादव की शादी पांच वर्ष पूर्व चंदौली के ग्राम गोरखा निवासी कृष्णा यादव से हुई थी। मृतका की बहन अंजू यादव ने बताया मंजू पांच बहनों व एक भाई में चौथे नंबर पर थी। आरोप लगाई कि शराबी पति बहन को मारता पीटता था।
एक माह पूर्व पति की पिटाई के कारण वह आजमगढ़ आ गई थी।बताया की तीन बहनों का विवाह शिवपुर में हुआ है। एक सप्ताह पूर्व मंजू आजमगढ़ से मेरे साथ ही तरना शिवपुर स्थित मेरे ससुराल अपने बच्चे के साथ आ थी। वह दो माह की गर्भवती थी।
सुबह नौ बजे मोबाइल पर उसके पति का फोन आया तो वह अनर्गल आरोप लगाते हुए बहन से झगड़ रहा था। इसके कुछ देर बाद ही बहन अपने बेटे को घर मेरे घर छोड़ दवा के बहाने घर निकली तो जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाहिता मोबाइल पर कह रही थी कि रूको आज मैं तुम्हें दिखाती हूं की मौत क्या होती है?साभार

About The Author

Share the News

You may have missed