पिंडरा ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वॉ जिला सम्मेलन रविवार को जगदीशपुर परसहनी में कामरेड राजनाथ की अध्यक्षता में सम्पन हुआ । पर्यवेक्षक गाजीपुर के क्रांतिकारी नेता अमेरिका सिंह यादव रहे ।
सम्मेलन के प्रारम्भ में रमा ऊदल द्वारा पार्टी के झंडे को फहराया गया तत्पश्चात साथियों द्वारा सलामी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित साथियों ने इंकलाब जिंदाबाद, भाकपा जिंदाबाद , पूजीवाद व साम्राज्यवाद के खिलाफ नारे लगाए और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
वक्ताओं ने कहाकि आज के विकट समय मे भाकपा की प्रांसगिकता पर गहन चर्चा जरूरत है । वक्ताओं ने नौजवानों को रोजगार देने ,सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण बन्द करने ,वाराणसी में काशी द्वार योजना बन्द करने , मानव समाज के आर्थिक, सामाजिक , राजनैतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने व गरीबी भष्ट्राचार व कदाचार समाप्त करने के लिए आह्वान किया ।
सम्मेलन में जिला सचिव अमरनाथ , रामजी सिंह , सुभाष पटेल श्याम नारायण सिंह, शिव बहादुर सिंह पटेल अजय मुखर्जी , जय शंकर पांडेय निहालुद्दीन कामरेड अज्जू सहित अन्य कई कामरेड साथियों ने विचार व्यक्त किया ।
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश