पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के छोटकी बरजी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र की कर दी पिटाई पिता को लगी है गंभीर चोटें।
जानकारी के अनुसार विजय चौहान पुत्र स्व० बनवारी लाल चौहान ग्राम छोटकी बरजी फूलपुर निवासी को जमीनी विवाद को लेकर 29 अप्रैल को सायं 4.30 बजे गांव के ही अच्छेलाल चौहान पुत्र स्व० बनवारी लाल चौहान व उर्मिला देवी पत्नी अच्छेलाल चौहान व दीपक, अन्नू, अखिलेश पुत्रगण अच्चेलाल चौहान सभी लोग एक साथ होकर भद्दी-भद्दी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए विजय चौहान को पटक-पटक कर लात, घुसा, मुक्का व लाठी से मारे-पीटे जिससे विजय कुमार के काफी चोटें आई हैं। बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र आकाश चौहान की भी पिटाई कर दी जिससे उसे भी चोटें आई हैं । विजय कुमार के तहरीर पर फूलपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम