पिंडरा।
श्रीराम जानकी रामलीला समिति, किरतपुर के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा 68 वर्ष का सोमवार को रात में हृदयगति रुकने से निधन हो गया।
स्व0 राधेश्याम पिछले 14 वर्षों से समिति का अध्यक्ष रहते हुए राजा दशरथ, राजा जनक, बालि, केवट व अन्य पात्रों का अभिनय भी किया करते थे। इनके निधन की ख़बर मिलने से श्रीरामलीला समिति से जुड़े सदस्यों एवं ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।
शव यात्रा में भाजपा विधानसभा संयोजक सुधीर कुमार सिंह, रतन चौहान, धनंजय वर्मा, अजीत वर्मा, गणेश चौहान, राहुल वर्मा सहित समस्त परिवार जन, ग्रामवासी व रामलीला समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य