प्रयागराज: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रयाग से ऊंचाहार रेलखंड पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर सुबह लगभग 4:15 बजे एक लोहे का पोल पड़ा हुआ मिला। गनीमत रही कि उस समय वहां से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा की सतर्क नजरों ने पोल को देख लिया और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में ट्रैक से लोहे का पोल हटाया गया। घटना की जानकारी तत्काल लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ से सहायक उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच जारी है कि ट्रैक पर पोल कैसे और किस उद्देश्य से रखा गया था। लोको पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य