वाराणसी।
डायट सारनाथ में “डाइट सहयोग कार्यक्रम” के अंतर्गत नवस्थापित “रिसोर्स सेंटर” का उदघाटन डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल के द्वारा किया गया | उदघाटन समारोह में डायट प्राचार्य श्री शुक्ल ने रिबन काट कर रिसोर्स सेंटर का शुभारम्भ किया तथा रिसोर्स सेंटर के उद्देश्यों, महत्त्व, उपयोगिता पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी । साथ ही प्राचार्य जी ने कहा कि संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई किताबों को पढ़ने तथा उस पर नियमित चर्चा करने से डी एल एड प्रशिक्षुओं की समझ एवं उनके ज्ञान में होने वाली वृद्धि बड़ी प्रभावी होगी | उदघाटन के दौरान प्राचार्य महोदय ने “Book Talk” गतिविधि के अंतर्गत एक पुस्तक “आज़ादी क्या होती है” को न सिर्फ पढ़ा बल्कि पुस्तक की समीक्षा भी की । समीक्षा में प्राचार्य सर के साथ डायट प्रवक्ता भी शामिल रहे इस समारोह में उपस्थित सभी डाइट प्रवक्ताओं द्वारा एल एल एफ की इस पहल का स्वागत किया गया । संस्था के डायट समन्वयक नितिश कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया की यह रिसोर्स सेन्टर स्थापित करने में प्राचार्य डायट का मार्गदर्शन बहुत प्रभावी होगा।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य