नलकूप चालक को ग्रामीणों ने दी भावभीनी विदाई

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के थानारामपुर स्थित पेयजल नलकूप के चालक के रिटायर्ड होने पर उनके सेवाकाल को देखते हुए ग्रामीणों ने भव्य विदाई दी।
शुक्रवार को अलसुबह पेयजल नलकूप पर पहुचे ग्रामीणों में जलनिगम विभाग में 43 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर नलकूप चालक कन्हैयालाल मौर्य को अंगवस्त्र, रामचरित मानस व यथार्थ गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने कहाकि अपनी सेवाकाल में जो सेवा हम लोगों को दी, वह आजीवन यादगार रहेगा। इस दौरान डॉ शशिकांत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सम्मान किया।

About The Author

Share the News

You may have missed