नेशनल वॉक रेस अंडर-19 में वाराणसी की शिखा यादव ने जीता स्वर्ण पदक

चोलापुर वाराणसी /अजगरा गांव की शिखा यादव ने भुवनेश्वर उड़ीसा मे 6 दिसंबर 2024 को आयोजित वाक रेस प्रतियोगिता में मात्र 14 मिनट 10 सेकंड में 3000 मीटर पूरा करके प्रथम स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतकर वाराणसी का नाम रोशन किया
अजगरा गांव के रामलीला मैदान में दोपहर 1:00 बजे शिखा यादव पुत्री उमा यादव को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एथलेटिक्स संघ वाराणसी और पूर्व ब्लाक प्रमुख सीताराम त्यागी एवं रमेश चंद्र शास्त्री ललीतेश सिंह ग्राम प्रधान कमला शंकर राजभर उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लालीता प्रसाद यादव (पूर्व प्रधानाचार्य) ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रेमशंकर तिवारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन त्रिभुवन पांडेय ने किया मुख्य अतिथि ने शिखा यादव को अंग वस्त्र पहनकर मोमेंटो देकर स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कहा कि शिखा यदि बीएड या बीटीसी करनी चाहती है तो मैं अपने रामप्रवेश चौबे महाविद्यालय से निशुल्क कराऊंगा विशिष्ट अतिथि ने शिखा यादव को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और कहा कि जो बच्चे खेल में आगे जाना चाहते हैं और उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी होती है तो मैं हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार हूं ललितेश सिंह ने कहा की चोलापुर के मुनारी में खेल मैदान किसी पर्सनल संस्था द्वारा बनाया गया है उसमें यदि बच्चे प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो मैं निशुल्क प्रशिक्षण दिलाने के लिए तैयार हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया पांडेय विक्रम दत्त साहनी रामधारी राजभर सदर अमीन कन्नौजिया एवं गांव के गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

About The Author

Share the News

You may have missed