धान खरीद मे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं — उपायुक्त सोमी सिंह

पिंडरा।उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल द्वारा शनिवार को बीपैक्स बाबतपुर और बेलवा मे खुले धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
बाबतपुर केन्द्र प्रभारी प्रशांत सिंह मौके पर मिले और जिन्होने बताया कि अब तक 10 किसानों से कुल 485.40 कुंटल धान खरीद हुई है। इसमे अभी 8 किसानो के खाते मे लगभग साढ़े नौ लाख रूपए भुगतान किये जा चुके है।शेष दो किसानो के खाते मे भी कल तक धनराशि पहुंच जाएगी।
उपायुक्त सहकारिता ने केन्द्र पर धान बेचने हेतु आने वाले किसानो के लिए पर्याप्त सुविधाएँ मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होने किसानो के लिए पेयजल , दरी, तिरपाल और गुड़ की व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने समिति से हुए उर्वरक वितरण का भी सत्यापन किया।
उपायुक्त सोमी सिंह ने सचिव प्रशांत सिंह को निर्देशित किया कि किसानो को उनकी जोत के आधार पर अनुमन्य मात्रा ही वितरित करनी सुनिश्चित करें। यह भी प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक संख्या मे किसानो को फास्फेटिक खाद उपलब्ध कराई जा सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त उपभोक्ता सुधीर पांडेय , एडीसीओ पिंडरा विनोद पांडेय तथा रजनीश पांडेय एडीसीओ उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed