सपा सांसद अफजाल अंसारी को बड़ी राहत, साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने किया बरी

समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी को शनिवार को बड़ी राहत मिली है. गाजीपुर सीट से सपा के सांसद को सीजेएम कोर्ट ने बरी कर दिया. अदालत ने उन्हें साक्ष्यों के अभाव में बरी किया है. सपा सांसद के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा का आरोप था.

गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट ने शनिवार को अफजाल अंसारी को एक पुराने मामले में बाइज्जत बारी कर दिया है. दरअसल, 9 अगस्त 2001 को सपा के प्रदेश बंद कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें सांसद पर आरोप था कि सपा से मोहम्मदाबाद के तत्कालीन विधायक और वर्तमान गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने चार हजार लोगों के साथ मंडी समिति से जुलूस के साथ तहसील पहुंचे.

About The Author

Share the News

You may have missed