बड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर बसनी गांव में शाम लगभग 7:00 बजे रोड क्रॉस कर रहे 50 वर्षीय बुजुर्ग की बुलेट के धक्के से मौत हो गई। घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक राजनाथ राजभर उम्र लगभग 50 वर्ष की रामपुर बसनी में चाय पान की दुकान है और वह आज शाम लगभग 7:00 बजे दुकान से रोड क्रॉस करके दूसरी तरफ जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही आ रही बुलेट गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाबतपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां सर पर लगी गंभीर चोट के कारण उनके उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाबत थानाअध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडे ने बताया कि बुलेट को फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाज़ार निवासी असरफ उम्र 25 वर्ष चला रहा था वह अपने दो अन्य दोस्तों को बाबतपुर घुमाने लेकर निकला था । ग्रामीणों ने बताया की बुलेट सवार नशे में थे वही घायल इन लोगों ने शराब पी रखी थी दुर्घटना में बुलेट चालक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । मृतक राजनाथ राजभर के एक पुत्र और एक पुत्री हैं और राजनाथ ही अपने घर का
जीविको पार्जन का एकमात्र साधन था उसी की चाय पान की दुकान से उसका परिवार का भरण पोषण होता था

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य