पिंडरा।
फुलपुर कस्बा निवासी व दिव्यांग शिक्षक वीरेंद्र कुमार से जमीन देने के नाम पर 15 लाख रुपये लेने के दो वर्ष बाद अब न तो जमीन दे रहा है और ना ही रुपये वापस दे रहा है। इसकी शिकायत दिव्यांग शिक्षक ने पुलिस आयुक्त से की।
पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि प्राइमरी स्कूल फूलपुर के बगल ही स्थित केशव प्रसाद की 5 बिस्वा जमीन के 15 लाख चेक के द्वारा देने के दो वर्ष बाद धन को हड़प कर लेने की नीयत से टालमटोल करने का आरोप उक्त युवक पर लगाया। पीड़ित ने बताया कि दोनो एक ही गांव के है और पूर्व में मधुर संबंध भी रहे। लेकिन अब बेईमानी की नीयत कर रहा है। यही नही उसके बेटे द्वारा रुपये मांगने पर गाली गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। जिसपर सीपी ने फुलपुर पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम