पिंडरा। फूलपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा विजयादशमी भरत मिलाप को लेकर सभी दुर्गा पूजा समितियां के अध्यक्ष ग्रामीणों की एक बैठक की गई बैठक में एसीपी प्रतीक कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि दुर्गा पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान दें जैसे बगैर परमिशन के प्रतिमा नहीं लगेगे और ना हीं पंडाल बनेंगे परमिशन लेने के लिए आप लोग पुलिस लाइन स्थित डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दें नया हो या पुराना सबका परमिशन लेना अनिवार्य है कोई भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी पंडाल में अग्निशमन उपकरण लगाए पंडाल का दरवाजा बड़ा बनाएं प्रवेश और निकास दो दरवाजा होना चाहिए और बड़े-बड़े हो किसी भी सार्वजनिक प्लेस या रास्ते पर या विवादित भूमि पर किसी भी तरह की पंडाल नहीं लगाई जाएगी सड़कों पर नहीं लगेगी ट्रैफिक जाम करने वाले पंडाल भी नहीं लगाए जाएंगे पंडाल के अंदर विद्युत तार नंगे तारों पर नहीं लगेगा पंडाल पूर्ण रूप से वाटर प्रूफ बनाएं बारिश भी हो रही है पंडाल के अंदर ज्वलनशील पदार्थ न रखें भंडारा सड़क पर ना करें प्रतिमा भी सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर न लगे इस मौके पर इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इतनी सावधानी बरतने के बाद अगर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा किसी भी तरह की अभद्रता या शराब पीकर हंगामा किया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर करखियांव,कुमार, फूलपुर, बरही, नेवादा, मंगारी, कठिरांव सहित फूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के लोग उपस्थित रहे ।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य