सुसाइड नोट ने खोली पोल युवक ने कि आत्महत्या

बगैर पोस्टमार्टम के परिजनों ने कर दिया दाह संस्कार अब पुलिस कह रही है जांच करने की बात

बड़ागांव। थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित अनौरा गांव में एक युवक ने बीती रात आत्महत्या कर ली। 33 वर्षीय जितेंद्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। मामले का खुलासा सुबह हुआ जब परिजनों ने देखा कि उसका दरवाजा नहीं खुल रहा था। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो वह मृत अवस्था में पाया गया। जितेंद्र की मौत की शुरुआत में आशंका जताई गई थी कि उसे सांप ने काट लिया है, सुसाइड नोट मिलने के बाद सच्चाई सामने आई। सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि वह खुद है। परिजनों ने पहले सांप के काटने की आशंका जताई सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने हड़कंप मचा दिया। सांप के काटने की आशंका के चलते मृतक के शव का दाह संस्कार रामेश्वर घाट पर कर दिया गया था। लेकिन सुसाइड नोट ने स्पष्ट किया कि जितेंद्र ने खुदकुशी की थी।
जितेंद्र की ढ़ेड साल पहले शादी हुई थी और उसके कोई बच्चे नहीं थे। वह सूरत में काम करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी मायके में थी, जिसके कारण उसे आत्महत्या की सूचना समय पर नहीं मिल पाई। पुलिस ने कहा इस मामले की हो रही जांच ग्राम प्रधान दीपक चौहान ने बताया कि परिजनों ने सुबह शव को रामेश्वर घाट पर दाह संस्कार कर दिया आसपास के गांवों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग सांप के काटने से हुई मृत्यु की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। हरहुआ चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट के आधार पर मौत की असली वजह की पुष्टि की जाएगी। लेकिन पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम कराए कैसे दाह संस्कार करवाया अब किस आधार पर करेंगे जांच उठता है यह सवाल।

About The Author

Share the News

You may have missed