वृद्ध को लेकर बैनामा करने पहुचे भूमाफिया के साजिश का हुआ पर्दाफास

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी

पिंडरा।करोड़ों की जमीन बैनामा करने वृद्ध को लेकर तहसील पहुचे भूमाफिया को उस समय बैरंग भागना पड़ा जब वृद्ध के दामाद ने विरोध किया। घटना को लेकर पिण्डरा तहसील में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
बताते हैं कि एक माह पूर्व सदिंग्ध परिस्थितियों में वृद्ध देवमूरत विश्वकर्मा निवासी नेवादा मंगारी फुलपुर घर से गायब था। जिसकी शिकायत पुलिस को पत्नी प्रेमशीला ने दर्ज कराई थी। तभी से घर के लोग और पुलिस ढूंढ रही थी। लेकिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे के लगभग स्कॉर्पियो सवार लोग उक्त 75 वर्षीय वृद्ध को लेकर तहसील पहुचे। तभी वृद्ध के दामाद दिग्विजय विश्वकर्मा निवासी चोलापुर की नजर उनपर पड़ गई और वह उनके पास पहुचां और अनजान लोगों को देख चिल्लाने लगा। जिससे घबराए भूमाफिया वृद्ध को छोड़कर भाग निकले। वृद्ध को नशीला पदार्थ खिलाने के चलते वह अर्ध बेहोशी की हालत में था। जिसे पिंडरा पीएचसी पर इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य न होने पर रेफर कर दिया। वही घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसीपी प्रतीक कुमार अस्पताल पहुंच कर माम्मले की जानकारी ली। वही दामाद ने बताया कि ससुर की नेवादा में 4 बीघा जमीन है उसी को लिखवाने के लिए लाए थे।
इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक है। वृद्ध के बेटे के साथ बैनामा कराने वालों को बुलाया गया है। उसके बाद जरूरत पड़ी तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

About The Author

Share the News

You may have missed