बड़ागांव- थानाक्षेत्र के वाजिदपुर गांव में सोमवार की रात शराब पीने का विरोध करने पर हमलावरों ने दुकानदार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के उपरांत मंगलवार को देर शाम घायल युवक ने पांच नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़ागांव पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में वाजिदपुर गांव निवासी मनीष यादव ने आरोप लगाया है कि मेरी चाय की दुकान पर रात्रि 9:45 बजे विपक्षी शराब पीने लगे जिसका विरोध करने रोहन केशरी निवासी हरहुआं बाजार आदर्श सिंह, कल्लु मिश्रा,श्रेयान्स सिंह,रोनक सिंह अपने दो अज्ञात साथियों के साथ दुकान में तोड़फोड़ करते हुये लाठी डंडा एवं ईट से मारकर गंभीर रूप घायल कर दिये और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम