पिंडरा।
धोखाधड़ी व कूटरचित करके अभिलेखों में नाम दर्ज कराने पर फूलपुर निवासी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में निर्मला देवी पुत्री स्व सहदेव चौरसिया निवासी फूलपुर ने आरोप लगाया कि प्रार्थिनी के पिता को मात्र दो पुत्री थी। कोई संतान नही था। लेकिन फूलपुर निवासी योगेंद्र चौरसिया ने कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सभी अभिलेखों में मेरे पिता स्व0 सहदेव के पुत्र बनकर मेरे करोड़ो की संपत्ति का मालिक बन बैठा । जिसकी जांच कई स्तर पर पुलिस आयुक्त ने कराई। मामला सही होने पर फूलपुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 467,468 के तहत मुकदमा दर्ज किया। योगेंद्र चौरसिया पेशे से वकील व फूलपुर के पूर्व ग्राम प्रधान पति बताए जाते है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम