पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी स्थित ब्लॉक मुख्यालय के समीप बन्द मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान चोरी होने की तहरीर मिलते ही पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई।
अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य हौसला प्रसाद राय ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उनके बन्द मकान के मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़कर चोरों ने सामानों के साथ कीमती गहने भी चुरा ले गए। जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से अधिक है। वह इस समय अपने बेटे के पास नोयडा में है।
इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर संजय मिश्रा ने बताया कि 5 वर्ष से बन्द मकान में इतनी कीमती गहने रखना समझ से परे है। हल्का दरोगा को जांच दी गई। जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य