पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना सिन्धोरा का औचक निरीक्षण

  पिंडरा।पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शान्डिल्य गोमती जोन द्वारा थाना सिन्धोरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों की सफाई, लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि स्तर  का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के  रजिस्टरों/रिकार्डों  मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों से संबंधित जानकारी प्राप्त किये। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने व  पोर्टल पर फिडिग करने हेतु निर्देशित किया गया । आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष सिंधोरा अखिलेश वर्मा,  मुंशी संदीप यादव, महिला हेल्थ डेस्क पर उपासना कुशवाहा कांस्टेबल विश्वनाथ सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed