पिंडरा ब्लॉक के दो दर्जन स्कूलों में मनाया गया वार्षिकोत्सव

पिंडरा।शासन के निर्देश पर पिंडरा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को वार्षिकोत्सव की धूम रही। दो दर्जन विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी।
क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम, सिंधोरा द्वितीय, अहिराबीर, अजईपुर, असवालपुर, चुप्पेपुर, भेदवली, थानारामपुर, रोह, शाहपुर, उधोपुर, गजेंद्रा, राजपुर समेत दो दर्जन स्कूलों में वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र छात्राओं को नैट का परीक्षाफल प्रगति पत्र भी वितरित किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने एकल, युगल गीत, नृत्य पर खूब जलवा बिखेरा। इसके पूर्व गणेश वंदना, सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अंत मे राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज, एसआरजी राजीव सिंह, डॉ गीता तिवारी, सुनील सिंह, संतोष मिश्रा, दिनेश साव, लालचंद सेठ,, कमलेश पाल, रविंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग विभिन्न स्कूलों में उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News

You may have missed